
4 घंटे पहलेलेखक: गौरव तिवारी
- कॉपी लिंक

आज हर तरफ महंगाई लगातार बढ़ रही है और खर्च भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सिर्फ नौकरी की सैलरी पर निर्भर रहना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग अक्सर सोचते हैं कि क्या कोई ऐसा तरीका है, जिससे बिना नौकरी छोड़े भी थोड़ी अतिरिक्त कमाई की जा सके।
मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ने हमें कई ऐसे मौके दिए हैं, जिनसे घर बैठे या फ्री टाइम में पैसे कमाए जा सकते हैं। इससे न केवल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि सेविंग और इन्वेस्टमेंट के लिए भी अतिरिक्त पैसा मिल जाता है।
ऐसे में आज हम आपका पैसा कॉलम में जानेंगे कि-
- साइड इनकम क्यों जरूरी है?
- नौकरी के साथ कमाई के 5 तरीके क्या हैं?
- साइड इनकम से पहले किन गलतियों से बचें?
एक्सपर्ट: जितेंद्र सोलंकी, फाइनेंशियल एडवाइजर, गाजियाबाद
सवाल- साइड इनकम क्यों जरूरी है?
जवाब- आजकल जीवन-यापन की लागत लगातार बढ़ रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, घर और रोजमर्रा की जरूरतें पहले से कहीं ज्यादा महंगी हो गई हैं। ऐसे में सिर्फ नौकरी से मिलने वाली आय से काम चलाना मुश्किल हो सकता है।

सवाल- नौकरी के साथ साइड इनकम के आसान तरीके क्या हैं?
जवाब– नौकरी के साथ साइड इनकम करने के लिए आपको कोई बड़ा सेटअप या ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं है। यहां 6 आसान और प्रैक्टिकल तरीके बताए जा रहे हैं।

आइए, इन सभी तरीकों को विस्तार समझें
फ्रीलांसिंग
अगर आपके पास लेखन, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग या कोडिंग जैसी स्किल्स हैं, तो आप फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर और फाइवर (Fiverr) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर क्लाइंट्स ढूंढे़ जा सकते हैं। हफ्ते में 10–12 घंटे देकर आप 10,000 से 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग और कंटेंट क्रिएशन
अगर लिखने या वीडियो बनाने का शौक है, तो आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट बना सकते हैं। एक बार फॉलोअर्स या ट्रैफिक बढ़ने पर विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से आय होने लगती है। हालांकि इसमें शुरुआती समय ज्यादा देना पड़ता है और कमाई धीरे-धीरे बढ़ती है।
ऑनलाइन ट्यूशन या कोर्स बेचना
अगर आप किसी विषय में अच्छे हैं, तो ऑनलाइन क्लासेस लेकर या डिजिटल कोर्स बनाकर पढ़ा सकते हैं। यूट्यूब, अनएकेडमी जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं या खुद गूगल मीट पर क्लास ले सकते हैं। यह तरीका स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए बेहद कारगर है।
ई-बुक्स के जरिए
ई-बुक्स लिखकर और उन्हें किंडल जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। वहीं, रिसेलिंग या ई-कॉमर्स से घर बैठे बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
ई-कॉमर्स या रिसेलिंग
अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट बेचकर साइड इनकम की जा सकती है। घर बैठे ही छोटे पैमाने पर शुरुआत कर सकते हैं, जैसे कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, या घरेलू सामान बेच सकते हैं। यह धीरे-धीरे यह अच्छा बिजनेस बन सकता है।
निवेश से इनकम
साइड इनकम का मतलब सिर्फ काम करना ही नहीं है, बल्कि पैसे से पैसा बनाना भी है। म्यूचुअल फंड SIP, शेयर बाजार, बॉन्ड्स या डिजिटल गोल्ड में नियमित निवेश करके आप धीरे-धीरे अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। सही समय पर किया गया निवेश लंबे समय में बड़ा फंड तैयार कर सकता है।
सवाल- साइड इनकम शुरू करते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए?
जवाब- साइड इनकम शुरू करते समय हम कई बार जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में गलतियां कर बैठते हैं।
ऐसे में हम जब भी साइड इनकम के बारे में सोचें तो उससे पहले ये समझें कि क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं।

सवाल- क्या फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग या यूट्यूब से स्थायी आमदनी हो सकती है?
जवाब- हां, लेकिन इसमें समय और निरंतर मेहनत लगती है। शुरुआत में कमाई कम होती है और कभी-कभी महीनों तक आय न के बराबर होती है। फ्रीलांसिंग में जैसे-जैसे आपके क्लाइंट्स बढ़ते हैं, आय भी स्थिर होने लगती है।
ब्लॉगिंग और यूट्यूब पर लगातार अच्छा कंटेंट देने और फॉलोअर्स बढ़ने से विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से नियमित कमाई संभव है। हालांकि, इसे नौकरी जैसी स्थिर इनकम का विकल्प तभी माना जा सकता है, जब आपने इसे लंबे समय तक मेहनत से आगे बढ़ाया हो।
सवाल- साइड इनकम और निवेश को कैसे जोड़ें?
जवाब- साइड इनकम का सबसे अच्छा इस्तेमाल यह है कि इसे खर्च करने के बजाय निवेश में लगाया जाए।
- म्यूचुअल फंड SIP में हर महीने तय रकम डालें।
- शेयर बाजार में लॉन्ग-टर्म निवेश करें।
- गोल्ड खरीदें, यह सुरक्षित विकल्प है।
- PPF या NPS में भी योगदान दे सकते हैं।
इस तरह साइड इनकम को निवेश से जोड़ने पर यह आपकी संपत्ति तेजी से बढ़ाता है।
सवाल- नौकरी के साथ समय कैसे मैनेज करें?
जवाब- इसके लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी है। साइड इनकम के लिए रोजाना या हफ्ते में कुछ तय घंटे निकालें। वीकेंड का समय नए प्रोजेक्ट्स या साइड बिजनेस को दें।
काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखें ताकि थकान और तनाव न हो। सबसे महत्वपूर्ण है कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है, उसी को चुनें, वरना लंबे समय तक टिकना मुश्किल होगा।
सवाल- साइड इनकम शुरू करने के लिए क्या कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस जरूरी है?
जवाब- अगर आप छोटे स्तर पर फ्रीलांसिंग, ट्यूशन या कंटेंट क्रिएशन कर रहे हैं, तो शुरुआत में किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती।
लेकिन अगर ई-कॉमर्स, बिजनेस या बड़े स्तर की इनकम होने लगे, तो आपको GST और इनकम टैक्स फाइलिंग का ध्यान रखना चाहिए। इससे आगे चलकर कोई कानूनी दिक्कत नहीं होती है।
सवाल- क्या साइड इनकम से होने वाली कमाई पर भी टैक्स लगता है?
जवाब- हां, साइड इनकम भी आपकी नियमित आय की तरह टैक्सेबल होती है। यदि आपकी कुल वार्षिक आय टैक्स स्लैब से ऊपर जाती है, तो आपको यह इनकम इनकम टैक्स रिटर्न में दिखानी चाहिए। अगर शुरुआत में कमाई कम है, तब भी रिकॉर्ड रखना जरूरी है ताकि आगे जाकर टैक्स प्लानिंग आसान हो सके।
सवाल- साइड इनकम करते हुए बर्नआउट होने से कैसे बचें?
जवाब- अपने वीकडेज और वीकेंड का संतुलित प्लान बनाएं। दिन में 1-2 घंटे से ज्यादा फोर्स न करें। ऐसा काम चुनें जिसमें दिलचस्पी हो, ताकि काम बोझ न लगे। हर 7-10 दिन में एक दिन बिल्कुल फ्री रखें। इस दिन दिमाग और शरीर को रीसेट करें।
…………………
आपका पैसा की ये खबर भी पढ़िए
आपका पैसा- जॉइंट होम लोन क्या है: किन फैमिली मेंबर्स के साथ ले सकते हैं, जानें जॉइंट लोन के फायदे, लोन लेने का पूरा प्रोसेस

अगर आप अपने पार्टनर, माता-पिता, बेटे या अन्य करीबी पर भरोसा करते हैं और मिलकर कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो जॉइंट लोन लेना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। पूरी खबर पढ़िए…