
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में देश ने कुल 812.22 टन सोने और 7,669.40 टन चांदी की खरीदारी की। दिलचस्प बात यह है कि इसमें 563 टन केवल सोने के गहने थे।
इससे पता चलता है कि भारतीयों में ज्वेलरी को लेकर कितना लगाव है। जबकि खरीदारी के बाद गहनों का रख–रखाव भी एक समस्या है। सोने और चांदी के गहने काफी महंगे और नाजुक होते हैं।
खासतौर से गोल्ड ज्वेलरी में छोटे-मोटे काम के लिए भी सुनार के पास जाने की जरूरत पड़ती है। वहीं चांदी के गहने आमतौर पर बिछिया, पायल और कड़े रूप में पैरों में पहने जाते हैं। ऐसे में ये धूल-मिट्टी की वजह से जल्दी गंदे हो जाते हैं और इनकी चमक गायब हो जाती है।
इनकी सफाई के लिए भी हमें सुनार के पास जाना पड़ता है। सुनार सिल्वर ज्वेलरी के लिए भी गोल्ड ज्वेलरी की सफाई के बराबर पैसा वसूलते हैं। इसमें हमारा वक्त और पैसा दोनों जरूरत से ज्यादा खर्च होते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चांदी के गहनों को मिनटों में घर पर साफ किया जा सकता है और उनकी खोई हुई चमक वापस पाई जा सकती है।
आज हम जीवन को आसान बनाएं कॉलम में सिल्वर ज्वेलरी की चमक को वापस पाने के तरीके के बारे में ही बात करेंगे। साथ ही इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी बताएंगे।
सवाल – सिल्वर ज्वेलरी जल्दी काली क्यों पड़ती है?
जवाब- सिल्वर ज्वेलरी के काले पड़ने की कई सारी वजह हो सकती है। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं।

- ऑक्सीडेशन प्रक्रिया: हवा में मौजूद ऑक्सीजन और सल्फर, सिल्वर के साथ रिएक्ट करते हैं। इससे सिल्वर ज्वेलरी समय के साथ काली पड़ जाती है।
- पसीना और स्किन ऑयल: पसीने और स्किन से निकलने वाले ऑयल के लगातार संपर्क में रहने से सिल्वर ज्वेलरी पर एक परत बन जाती है। इससे ज्वेलरी की चमक फीकी पड़ जाती है।
- परफ्यूम और स्किन केयर प्रोडक्ट्स: कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में सल्फर और अन्य केमिकल होते हैं। इनके संपर्क में आने पर सिल्वर ज्वेलरी काली पड़ सकती है।
- गलत तरीके से स्टोर करना: सिल्वर को नमी वाले वातावरण में रखने या हवा के सीधे संपर्क में रखने से इस पर काले दाग पड़ सकते हैं।
- पानी से ज्यादा संपर्क: बारिश, समुद्री पानी और स्विमिंग पूल में मौजूद केमिकल्स भी सिल्वर की चमक को फीका कर सकते हैें।
सवाल- किन तरीकों से सिल्वर ज्वेलरी नहीं साफ करनी चाहिए?
जवाब- कुछ लोग ज्वेलरी को साफ करने के लिए गलत तरीके अपनाते हैं। इससे सिल्वर ज्वेलरी को नुकसान पहुंच सकता है और यह पहले से ज्यादा खराब हो सकती है। ऐसे में सिल्वर ज्वेलरी साफ करते हुए नीचे ग्राफिक में बताए गए तरीकों से बचना चाहिए।

- टूथपेस्ट का इस्तेमाल: इसमें मौजूद अब्रेसिव पार्टिकल्स सिल्वर की सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे चमक फीकी पड़ने के साथ ही ज्वेलरी की सतह खुरदुरी हो सकती है।
- हार्ड केमिकल्स और ब्लीच: इनके इस्तेमाल से ज्वेलरी की चमक हमेशा के लिए खराब हो सकती है। सिल्वर ज्वेलरी साफ करने के लिए अमोनिया, हाइड्रोक्लोरिक एसिड जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- सख्त ब्रश या स्क्रबिंग पैड: ब्रश या स्क्रबिंग पैड का इस्तेमाल करने से ज्वेलरी की सतह पर खरोंच पड़ सकती है और ज्वेलरी की असली चमक जा सकती है।
- खारे पानी से धोना: इससे सिल्वर की ऑक्सीडेशन प्रक्रिया तेज हो सकती है। खारा पानी चांदी को नुकसान पहुंचा सकता है और उसकी चमक फीकी कर सकता है।
- बहुत ज्यादा गरम पानी में डालना: इससे ज्वेलरी की डिजाइन को नुकसान पहुंच सकता है। उसके आकार में बदलाव हो सकता है।
सवाल- 10 मिनट में सिल्वर ज्वेलरी को चमकाने के 5 आसान तरीके
जवाब- सिल्वर ज्वेलरी की चमक वापस पाने के लिए घर पर कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं।

बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल: एक कटोरी में गरम पानी लें और उसमें एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा डालें। 1 या 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पानी में अच्छी तरह घोलें। अब अपनी सिल्वर ज्वेलरी को पानी में 5-10 मिनट के लिए डुबोकर रख दें।
ऐसा करने से एल्युमिनियम और बेकिंग सोडा आपस में मिलकर केमिकल रिएक्शन करते हैं। इससे चांदी पर जमी काली परत सिल्वर सल्फाइड धुल जाती है। इसके बाद ज्वेलरी को पानी से निकालकर मुलायम कपड़े से पोंछ लें।
नींबू और नमक: एक नींबू का रस निकालें और इसमें आधा चम्मच नमक मिलाएं। इसे अपनी ज्वेलरी पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सिल्वर ज्वेलरी पर फिर से हल्का सा नींबू का रस लगाएं और सॉफ्ट ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें।
साफ और मुलायम सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे चांदी की चमक लौट आएगी।
सिरका और बेकिंग सोडा: आधा कप सफेद सिरका लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अपनी ज्वेलरी को इस घोल में 5-10 मिनट के लिए डालकर रखें। इसके बाद, ठंडे पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछ लें।
सिरका और बेकिंग सोडा मिलकर एक केमिकल रिएक्शन करते हैं, जिससे चांदी पर जमी मैल हट जाती है और असली चमक वापस आ जाती है।
हल्का साबुन और गुनगुना पानी: साबुन पानी में मौजूद गंदगी और तेल को हटाने में मदद करता है। किसी सॉफ्ट साबुन को गुनगुने पानी में मिलाएं और ज्वेलरी को इसमें 5-7 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
इसके बाद मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें, जिससे ज्वेलरी पर कोई खरोंच न आए। साफ करने के बाद पानी से धोएं, साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें।
कॉर्नस्टार्च और पानी: कॉर्नस्टार्च एक नेचुरल क्लीनर है, जो चांदी पर जमी गंदगी को खींच लेता है। ज्वेलरी की सफाई के लिए दो चम्मच कॉर्नस्टार्च में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
इस पेस्ट को सिल्वर ज्वेलरी पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद, मुलायम कपड़े से रगड़कर पेस्ट को हटा दें। कॉर्नस्टार्च हल्के हाथों से चांदी को साफ करता है और उसे चमकदार बनाता है।
सवाल – सिल्वर ज्वेलरी की देखभाल कैसे करें?
जवाब- सिल्वर ज्वेलरी की देखभाल के कुछ आसान तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर हम ज्वेलरी को काली और खराब होने से बचा सकते हैं। आइए इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
- इस्तेमाल के बाद साफ करें: हर बार पहनने के बाद मुलायम कपड़े से पोंछें।
- अलग से स्टोर करें: ज्वेलरी को जिप लॉक बैग में रखें, जिससे यह हवा और नमी से दूर रहे।
- ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बाद पहनें: परफ्यूम, हेयर स्प्रे या क्रीम लगाने के बाद ही ज्वेलरी पहनें।
- पानी से बचाएं: बारिश, समुद्र के पानी और स्विमिंग पूल में सिल्वर ज्वेलरी पहनने से बचें।
- एंटी-टर्निश स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें: ये स्ट्रिप्स सिल्वर को काला पड़ने से बचाती हैं।
यूटिलिटी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए जरूरत की खबर- भीषण गर्मी में घर को रखें ठंडा:अपनाएं ये 13 आसान तरीके, बिना AC-कूलर के घर रहेगा नेचुरल कूल

तेज धूप के कारण कमरे पूरी तरह गर्म हो जाते हैं। ऐसे में जिनके पास AC या कूलर की व्यवस्था नहीं होती, वे अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए परेशान रहते हैं। हालांकि कुछ आसान उपाय हैं, जाे इसमें मददगार साबित हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें