Youth Congress Seeks Donation for Kangana Ranaut in Mandi Protest | मंडी में सांसद कंगना रनोट के लिए मांगा चंदा: युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, केंद्र का पुतला फूंका, बोले- हिमाचल के साथ हो रहा भेदभाव – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी में सांसद कंगना रनोट के लिए चंदा एकत्रित करते कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

हिमाचल युवा कांग्रेस ने अपने 90 दिवसीय एजेंडे के तहत शनिवार को मंडी में सांसद कंगना रनोट के कथित बयानों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कंगना रनोट के निजी खर्चों को पूरा करने के लिए चंदा एकत्रित किया। य

.

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निखिल ठाकुर और प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। ज्योतिष एचएम ने बताया कि मंडी की सांसद कंगना रनोट ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्हें सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन से उनके स्टाफ के खर्चे भी पूरे नहीं होते। इसी बयान के जवाब में उनके खर्चों को पूरा करने के उद्देश्य से यह डोनेशन अभियान चलाया गया।

मंडी में केंद्र सरकार का पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

मंडी में केंद्र सरकार का पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

केंद्र सरकार का पुतला दहन किया

इसी कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी शहर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक रोष रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और डीसी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार का पुतला भी जलाया।

मंडी में सांसद कंगना रनोट के लिए बनाया गया डोनेशन बॉक्स।

मंडी में सांसद कंगना रनोट के लिए बनाया गया डोनेशन बॉक्स।

हिमाचल के साथ भेदभाव कर रही केंद्र : चंद्रमणि

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। आपदा प्रभावितों को अभी तक केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है और केंद्र सरकार जनहित के मुद्दों पर भी चुप्पी साधे हुए है।

कुलेठी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं के नाम बदलकर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने के प्रयास को इसका उदाहरण बताया।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Som2ny Network
Logo
Register New Account
Compare items
  • Total (0)
Compare
0
Shopping cart